अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अपने-अपने हुनर की वजह से खबरों में चर्चा का विषय हमेशा ही बने रहते हैं। लेकिन इन दोनों के फैंस खुशी उस वक्त मिलती है जब ये एक दूसरे के बेहद करीब होते हैं या यू कहें ये कपल जब साथ नजर आता है। लिहाजा अब फिर से अगर ये कपल एक साथ मिलने को लेकर लाइम लाइट में बना हुआ है। हाल ही दोनों को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट साथ देखा गया। (instagram) दुनिया चाहे जो भी कहे कि इन दोनों के बीच कभी किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था लेकिन अब जिस गर्मजोशी ये दोनों मिलते हैं उसे देख यही लगता है कि छंद दिनो की दूरियों ने एक बार फिर से एक दूसरे को पहले से भी ज्यादा करीब ला दिया। अनुष्का से पैचअप के बाद क्रिकेटर विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का को पूरा समय दे रहे हैं। यही वजह है कि कभी वे अनुष्का को सीएफ करने आते हैं तो कभी उनका वॉर्म वेलकम। हाल ही विराट ने अनुष्का को खुश करने के लिए पटियाला में फिल्म 'फिल्लौरी' की शूटिंग सेट पर खुद आकर सरप्राइज दिया है। (Source: Varinder Chawla) जी हां, कोहली अनुष्का को मिलने पटियाला के बारादरी पैलस पंहुचे। जहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट किया। (Source: Varinder Chawla) -
गौरतलब है कि इससे पहले अनुष्का भी बुडापेस्ट से 'सुल्तान' की शूटिंग खत्म कर सीधे विराट से मिलने दिल्ली आईं थीं।
विराट बुडापेस्ट जा रहीं अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए भी गए थे। इस दौरान की दोनों के की तस्वीरें भी सामने आई थी। (Source: Varinder Chawla) अनुष्का की यह फिल्म पंजाब पर आधारित है। इस फिल्म में पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ भी अनुष्का के साथ नजर आने वाले है। 6 जुलाई को अनुष्का फिल्म 'सुल्तान' भी रिलीज होने वाली है।