
कोहली को 2 साल डेट कर चुकीं और सिद्धार्थ को अच्छा दोस्त बताने वाली 'पुरानी जींस' फेम एक्ट्रेस इजाबेल अब इनकी हैं गर्लफ्रेंड-देखें PHOTOS काफी लंबे समय से लाइमलाइट से गायब बॉलीवुड एक्ट्रेस इजाबेल लिटे इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुए हैं। जी हां ये वही इजाबेल हैं जो खुद को विराट कोहली की गर्ल फ्रेंड बताती थीं। इजाबेल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में शुमार हुई हैं। हालांकि उनका नाम विराट कोहली के अलावा एक और बॉलीवुड एक्टर के साथ जुड चुका है। आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं इजाबेल और क्या है इनकी पहचान। -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजाबेल और कोहली ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया है। यह बात इजाबेल ने खुद 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान ये बयां की थी कि वह विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें कोहली इजाबेल का पर्स अपने हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं।
-
इजाबेल का यह बयान कोहली और अनुष्का के फैंस के लिए बेहद चौकाने वाला था, जिसके जरिए काफी लंबे समय तक वह सुर्खियों में रहीं। हालांकि बाद में उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का अब रिश्ता खत्म हो गया है। इजाबेल कोहली को अब भी अपना एक अच्छा दोस्त बताती हैं।
-
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजाबेल ने कुछ समय सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी डेट किया है। हालांकि बाद में उन्होंने बयान दिया कि सिद्धार्थ उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
-
इजाबेल अब किसी इंडियन एक्टर को नहीं बल्कि विदेशी को ही डेट कर रही हैं।
-
बता दें कि फिलहाल इजाबेल मार्सेल रीमर के साथ रिलेशनशिप में हैं।
-
इंस्टाग्राम पर आप इजाबेल की रीमर के साथ ढेरों तस्वीरें देख सकते हैं।
-
इजाबेल रणवीर सिंह के साथ हेड एंड शोल्डर्स शैम्पू के विज्ञापन में भी नजर आती हैं।
27 साल ईजाबेल का जन्म 1990 को ब्राजील में हुआ था। ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल ने 2013 में फिल्म 'सिक्सटीन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लिटे को फिल्म सिक्सटीन के लिए ‘लाइफ ओके स्क्रीन अवार्ड्स 2014’ में सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनय के लिए नॉमिमेट किया गया था। 2014 में इजाबेल फिल्म 'पुरानी जीन्स' में दिखाई दीं और उसके बाद गायब हो गईं। हाल ही इजाबेल अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूट रही हैं।