बॉलीवुड एक्टर बिंदू दारा सिंह की पत्नी डिना उमारोवा अपने बेटी अमेलिया रंधावा के साथ बिकिनी में नजर आई हैं। उमारोवा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में उमारोवा और उनकी बेटी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। उमारोवा रशियन मॉडल है। बिंदू ने उमारोवा से अपनी पहली पत्नी फराह को तलाक देने के बाद शादी की थी। अगली स्लाइड्स में देखिए उमारोवा की तस्वीरें…(Photo Source: Instagram) -
बेटी अमेलिया के साथ बिकिनी में तस्वीर क्लिक करवातीं डिना उमारोवा। (Photo Source: Instagram)
-
उमारोवा की बिकिनी में एक और तस्वीर। (Photo Source: Instagram)
-
फोटो के लिए पोज देतीं उमारोवा। (Photo Source: Instagram)
तस्वीर के लिए बैक पोज देतीं उमारोवा। (Photo Source: Instagram) -
उमारोवा की बेटी के साथ एक और तस्वीर।(Photo Source: Instagram)
समुद्र किनारे फोटो क्लिक करवातीं उमारोवा।(Photo Source: Instagram) -
समुद्र में लहरों का लुत्फ उठातीं उमारोवा और अमेलिया। (Photo Source: Instagram)
पति बिंदू के साथ उमारोवा। (Photo Source: Instagram) -
मां उमारोवा और बेटी अमेलिया एक दूसरे को चुंबन करती हुईं।(Photo Source: Instagram)
-
बीच पर मस्ती करतीं उमरोवा।(Photo Source: Instagram)
पति बिंदू के साथ उमारोवा। (Photo Source: Instagram) -
बीच पर अमेलिया और उमारोवा। (Photo Source: Instagram)
बीच पर उमारोवा। (Photo Source: Instagram) -
स्विमिंग पूल पर में उमारोवा। (Photo Source: Instagram)
-
पति बिंदू और पत्नी उमारोवा। (Photo Source: Instagram)
