-
Vikram Vedha Vs Ponniyin Selvam 1: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वम (Ponniyin Selvam 1) भी रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर है। देखना होगा बाजी कौन सी फिल्म मारती है। वैसे इस साल और भी कई चर्चित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन टकराने वाली हैं। आइए जानते हैं उनते नाम:
-
डॉक्टर जी, डबल एक्सएल और कोड नेम तिरंगा – 14 अक्टूबर
-
थैंक गॉड औऱ रामसेतु – 25 अक्टूबर
-
फोन भूत, कुत्ते और शाकुंतलम – 4 नवंबर
-
दृश्यम 2 और भीड़ – 18 नवंबर
-
पिप्पा और एक्शन हीरो – 2 दिसंबर
-
क्रिसमस के मौके पर रणवीर सिंह की सर्कस से कैटरीना कैफ की मेरी क्रिसमस टकराएगी।