-
Vidya Sinha Marital Problems: पर्दे पर बेहद शांत और मासूम सी नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने अपनी निजी जिंदगी बहुत तूफान झेले हैं। फिल्म रजनीगंधा, छोटी सी बात और पति-पत्नी और वो से अपनी पहचान बनाने वाली विद्या ने दो शादियां की थीं। दो शादियों के बाद भी उनका अंतिम समय अकेले ही बीता। विद्या को अपनी दूसरी शादी से इतने कष्ट मिले थे कि वह अकेले रहने में ज्यादा खुशी महसूस करने लगी थीं। विद्या का बचपन भी दुखों से भरा था। तो चलिए बताएं कि दो शादियों के बाद भी वेटरन एक्ट्रेस की जिंदगी में सूनापन क्यों था। (Photo: Social Media)
-
विद्या सिन्हा ने 1974 में आई 'रजनीगंधा' से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें उस समय दस हजार रुपये मिले थे। 15 नवंबर 1947 को जन्मीं विद्या की मां उन्हें जन्म देते ही चल बसी थीं।(Photo: Social Media)
-
विद्या के पिता ने जब दूसरी शादी की तो वह अपने नानी के पास रहने लगी। नानी और मौसी ने ही विद्या की परवरिश की। मौसी के कहने पर विद्या ने मॉडलिंग और फिल्मों में काम शुरू किया था। विद्या सिन्हा ने राजेश खन्ना के साथ कर्म जैसी चर्चित फिल्म में भी काम किया था। Photo: Social Media)
-
विद्या सिन्हा अभी फिल्मों में आई भी नहीं थीं कि उन्हें अपने तमिल पड़ोसी वेंकटेश्वर अय्यर से प्यार हो गया था और उनसे 1968 में शादी कर ली। शादी के बाद वह फिल्मों में आईं थीं। साल 1989 में विद्या ने एक लड़की जाह्नवी को गोद लेने के बाद फिल्मों से सन्यास ले लिया था। विद्या के पहले पति की 1996 में बीमारी से मौत हो गई। पति की मौत के बाद वह बेहद अकेली हो गईं। (Photo: Social Media)
-
इसके बाद विद्या सिडनी चली गईं। वहां उनकी मुलाकात एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर नेताजी भीमराव सालुंके से हुई। कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने एक मंदिर में साल 2001 शादी रचा ली।(Photo: Social Media)
-
शादी के 8 साल बाद 2009 में उन्होंने अपने दूसरे पति पर फिजिकल और मेंटली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद 2011 में दोनों को तलाक हो गया था। मां का अकेलापन देख कर बेटी ने उन्हें दोबारा एक्टिंग करने के लिए कहा। इस बार शुरूआत विद्या ने टीवी से की। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में काम किया। साल 15 अगस्त 2019 को 71 साल की उम्र में विद्या की लंग्स इंफेक्शन से मौत हो गई थी।(Photo: Social Media)