काफी लंबे समय के बाद विद्या बालन सुर्खियों में आई हैं। इन दिनों वह दो वजहों से लाइमलाइट में हैं। विद्या साउथ के सुपरस्टार अभिनेता एन टी आर पर बन रही बायोपिक को लेकर तो चर्चा में हैं ही साथ ही इन दिनों उनके बारे में यह भी खबर है कि वह प्रेग्नेंट भी हैं। जी हां, पिछले दिनों अपने हसबैंड के साथ नाइटआउट के लिए निकलीं विद्या को देखकर हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि वह इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब तक इस बात को लेकर न ही विद्या ने और न ही उनके पति सिद्धार्थ ने खुलासा किया किया है। विद्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सीड़ियों से नीचे आने के लिए हसबैंड का हाथ पकड़ती हैं। इस दौरान सिद्धार्थ उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखाई दिए। (All Photos-Instagram) -
फैंस विद्या की तस्वीरों पर लिख रहे हैं कि 'क्या विद्या प्रेग्नेंट हैं? जैसे वह चल रही हैं और फिर अपने पेट को दुपट्टा से ढक रही हैं, इससे यही लगता है कि वह मां प्रेग्नेंट हैं।
-
वहीं विद्या की सोशल मीडिया पर भी काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस भी उनको लेकर सवाल कर रहे हैं कि क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं।
-
कुछ दिन पहले विद्या की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी छाई रही, जिसे देख फैंस अंदाजा लगाते रहे कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं।
-
लेकिन अब देखकर लगता है कि 39 साल की विद्या बाकई अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
-
पिछले काफी दिनों से अगर आप देखेंगे तो विद्या पहले से काफी ज्यादा मोटी हो गई हैं और अब वह आरामदायक ढीले कपड़े कैरी करती हैं
-
वहीं अब विद्या से पहले से कहीं ज्यादा मोटी भी दिखने लगी हैं।
-
विद्या अब अक्सर अपने पेट को ढके हुए ही दिखती हैं।
-
अब विद्या अक्सर अपने पेट को साड़ी से ढके हुए ही रखती हैं जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
-
विद्या ने एन.टी आर की बायोपिक के लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस ली है।
