-
Vidya Balan: विद्या बालन बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कारों सहित तमाम सम्मान अपने नाम किये हैं। टीवी की दुनिया से एक्टिंग की शुरुआत कर फिल्मों में छाने वालीं विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है।
-
विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं। दोनों ने 14 दिसंबर साल 2012 को एक निजी समारोह में शादी की थी।
-
विद्या से शादी से पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी दूसरी पत्नी कविता को तलाक दिया था। दोनों का तलाक 2011 में हुआ था।
-
कविता से पहले विद्या बालन के पति की शादी उनकी बचपन की दोस्त आरती बजाज से हुई थी। आरती के साथ भी कुछ सालों में ही सिद्धार्थ का तलाक हो गया
-
विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर से 5 साल छोटी हैं। दोनों की शादी को 9 साल हो गए लेकिन इस दंपत्ति ने अपनी कोई संतान पैदा नहीं की है। सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली दो पत्नियों से भी कोई संतान नहीं है।
-
कई बार इस तरह की अफवाह उड़ी कि विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं। लेकिन शायद इस कपल ने बिना संतान के रहने का ही तय किया है। वैसे विद्या बालन या सिद्धार्थ रॉय कपूर में से किसी ने पैरेंट बनने या ना बनने को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया है।