-
फिल्म जलसा में विद्या बालन एक बार फिर से साड़ी लुक में नजर आ रही हैं। विद्या बालन साड़ी में काफी खूबसीरत लगती हैं। विद्या का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ऐसी ही तस्वीरों से पटा हुआ है। आइए डालते हैं एक नजर:
-
विद्या बालन बता चुकी हैं कि वह साड़ी में खुद को ज्यादा कम्फर्टेबल फील करती हैं।
-
विद्या के सोशल मीडिया अकाउंस से पता लगता है कि उनके पास लगभग हर रंग की साड़ी है।
-
साड़ी में विद्या और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
-
विद्या बालन पिछली तमाम फिल्मों में साड़ी में ही नजर आई हैं।
-
विद्या बालन की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म थी शेरनी। इस फिल्म में वह फॉरेस्ट विभाग की कर्मचारी बनी थीं।
-
विद्या बालन को अपनी नई फिल्म जलसा से काफी उम्मीदें हैं। ( All Photos: Vidya Balan Instagram)
