-

90 के दशक की एक्ट्रेस उर्मिला मातोडंकर काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन सोशल साइट पर वे काफी एक्टिव हैं।
-
हाल ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं।
उर्मिला मातोंडकर ने इस तस्वीरों में अपना देसी लुक दिखाया है। उन्होंने पिंक कलर की महाराष्ट्रियन नौवारी सारी पहन रखी है। इस लुक को देखकर उर्मिला के फैन ने कहा- माशाअल्लाह हूर की परी। उन्हें इस लुक में काफी सराहा जा रहा है। इस लुक में उर्मिला ने हैवी ज्वैलरी में उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा है। -
इस लुक में उर्मिला ने डांस परपरफोर्मेंस भी दिया।
-
आपको बता दें कि पिछले साल उन्होंने मार्च के महीने में अपने से 9 साल छोटे कश्मीर के बिजनिसमैन से शादी की।
-
उर्मिला अक्सर अपनी झलक इंस्टा पर दिखाती रहती हैं।