-

साल 2009 में तेरे संग नाम की एक फिल्म आई। फिल्म में 15 साल की लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है। कच्ची उम्र के प्यार पर आधारित इस फिल्म से एक नाम चर्चा में आया। नाम था रुसलान मुमताज। हालांकि इस फिल्म से एक्टर की चर्चा भर हुई फिल्म नहीं चली। रुसलान ने MP3 मेरा पहला पहला प्यार है से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद जाने कहां से आई है, अलर्ट, डेंजरस इश्क, आई डोंट लव यू, मस्तांग मामा, रोमियो इडियट देसी जूलियट, खेल तो अब शुरू होगा जैसी फिल्मों में भी काम किया। इन फिल्मों से रुसलान का ना तो नाम हुआ और ना ही ये फिल्में चल पाईं। बता दें कि रुसलान अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज के बेटे हैं। (All Pics: @Ruslanmumtaz/instagram)
-
देखने में बेहद हैंडसन रुसलान को फिल्मों ने ऐसा कुछ भी नहीं दिया जिसके लिये उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था।
-
फिल्मों से मिले इस 'धोखे' से जहां अच्छे-अच्छे एक्टर टूट जाते हैं वहां रुसलान ने हिम्मत नहीं हारी और रुख किया टेलीविजन का।
टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने बड़े धमक के साथ कदम रखा। उनका पहला टीवी सीरियल था – कहता है दिल जी ले जरा। -
इसके बाद उन्होंने बालिका वधू में काम किया। इस सीरियल ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया। इस सीरियल में रुसलान ने एनआरआई क्रिश की भूमिका निभाई थी।
-
टीवी ने उन्हें इतना नाम दे दिया कि उन्होंने फिर से फिल्मों का रुख कर लिया है। वह जल्द ही फिल्म जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे।