-  

बीते साल फुकरे रिटर्न्स के बाद अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में बिजी हैं। फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आएंगी। फिल्म को लेकर भले की कृति खरबंदा सुर्खियों में न हों लेकिन हाल ही शेयर की गई अपनी तस्वीरों को लेकर जरूर वह लाइमलाइट में आ गईं है। कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर जब अपना ग्लैमरस लुक दिखाया तो फैंस उनकी तारीफें तो कर ही रहे हैं साथ ही तरह-तरह की डिमांड भी कर रहे हैं। कृति की हाल ही पोस्ट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
 दरअसल, कृति ने फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड शो के दौरान की जब तस्वीर पोस्ट की तो किसी ने लिखा मुझसे शादी करोगी तो किसी ने कहा कि प्लीज बिकनी में अपना लुक दिखाओ। कृति की ऐसी स्माइल वाली और हॉट लुक वाली फोटो पर फैंस का उन पर कायल होना तो लाजिमी है ही आखिरकार। -  
कृति की यह तस्वीर शुक्रवार को पोस्ट की गई है। इस तरह का फोटोशूट उन्होंने पीकॉक मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया है।
 कृति इससे पहले भी 'गेस्ट इन लंदन' और 'राज रोबोट' में भी नजर आ चुकी हैं। कृति खरबंदा गुडलुकिंग के अलावा स्टायलिश भी हैं। उनके स्टाइल स्टेटमेंट बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। -  
वह साउथ इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं।
 -  
कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके आए दिन ही फोटो वायरल होते है।