-
Varun Gandhi Maneka Gandhi BJP: वरुण गांधी बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। उनकी मां मेनका गांधी भी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सदस्य हैं और केंद्र में मंत्री भी रह चुकी हैं। बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ वरुण गांधी के मनमुटाव की खबरें जब मीडिया में आईं तब ऐसी अफवाहें भी उड़ीं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चचेरे भाई वरुण बीजेपी छोड़ कांग्रेस (Congress) का दामन थाम सकते हैं।
-
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी वरुण गांधी से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछ लिया गया कि क्या कांग्रेस की तरफ से उनसे समपर्क साधा गया है? क्या वरुण गांधी कांग्रेस में जा सकते हैं?
-
एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में ये सवाल सुन वरुण गांधी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ये 100 प्रतिशत झूठ है, मेरी गांधी परिवार में एक ही गुरु हैं और वो हैं मेरी मां। जो 23 साल की उम्र में विधवा हो गईं। जिन्होंने आजीवन मेरे लिए संघर्ष किया।
वरुण गांधी ने कांग्रेस में जाने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह भी कह दिया था कि मैं अपनी गर्दन कटा लूंगा लेकिन अपनी मां के आत्म सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। -
सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी से अपने रिश्तों पर वरुण गांधी ने कहा था कि इस परिवार के साथ मेरे सिर्फ औपचारिक रिश्ते रहे हैं, पारिवारिक नहीं रहे।
-
बता दें कि वरुण गांधी जब शादी कर रहे थे तब वह खुद अपनी शादी का न्योता लेकर सोनिया गांदी के घर पहुंचे थे। हालांकि इस शादी में सोनिया ते परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ था। (यह भी पढ़ें: बेटी की मौत से टूट गए थे वरुण गांधी, PM मोदी ने किया था फोन, 2 साल बाद सच हुई थी उनकी बात )
-
Photos: PTI and Social Media
