-
'कलंक' अभिनेता वरुण धवन लगातार एक के बाद एक फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कलंक में बी-टाउन की सुपरहिट जोड़ी आलिया और वरुण को दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे हैं जबकि अब तक इस कपल की केमिस्ट्री हमेशा सुपरहिट साबित हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि वरुण अब जल्द ही बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वरुण की झोली में पहले से ही दो फिल्मों के प्रोजेक्ट हैं और हाल ही में तीसरी फिल्म की घोषणा भी हो चुकी है। वरुण की आने वाली फिल्म में वह सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 'कुली नंबर बन' की रीमेक होगी। 'कुली नंबर वन' में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड भूमिका निभाई थी और नई में वरुण-सारा की जोड़ी नजर आने वाली है। साल 2018 में 'केदारनाथ' फिल्म से अपना करिअर शुरू करने वाली अभिनेत्री सारा अब वरुण के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी। इससे पहले वह केदरनात में सुशांत सिंह राजपूत और सिम्बा में रणवीर सिंह के संग रोमांटिक भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
-
वरुण की अपकमिंग रीमेक फिल्म का निर्देशन उनके पिता और फिल्म प्रोड्यूसर डेविड धवन कर रहे हैं।
-
1995 में आयी फिल्म 'कुली नंबर वन' का निर्देशन और निर्माण डेविड धवन और वाशु भगनानी ने मिलकर किया था। लिहाजा अब 25 साल के बाद डेविड धवन और वाशु भगनानी अपनी कॉमेडी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक के लिए एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं।
-
वरूण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी।
-
बता दें 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' के बाद डेविड और वरूण की यह तीसरी फिल्म होगी। वरुण की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ है जबकि सारा की आखिरी फिल्म 'सिम्बा' है।