
रणवीर सिंह के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए। जी हां, हाल ही वाणी ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका लुक बेहद बदला हुआ लग रहा है। अगर यकीन न आए तो आप ये तस्वीरें देखिए, जिनमें आप उनके लुक को नहीं पहचान पाएंगे। -
दरअसल, ये बदला लुक है बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर का। अब तक का ये सबसे सिजलिंग और हॉट फोटोशूट हैं, जिसमें वे अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं।
-
उनके इस हॉट ग्लैमरस फोटोशूट को देखकर आप हर कोई उन्हें वाउ बोल रहा है। इस फोटोशूट में वाणी ने डिजाइनर अमनदीप कौर के डिजाइन किए हुए फ्लोरल प्रिंट वाले डिजाइनर कॉस्ट्यून पहने हुए हैं।
बता दें कि वाणी कपूर ने ये फोटोशूट Cosmopolitan मैगजीन के लिए शूट कराया है। इस फोटो पर उन्होंने खुद को कोस्मो गर्ल बताया। जबकि उनकी खूबसूरती में मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वेगन ने चार चांद लगाया है। सुभाष ने शिंपल और केजुअल लुक में रिंग और ब्रेसलेट कैरी कराके वाणी को नए तरीके से पेश किया है। वाणी का ये फोटोशूट अभय सिंह ने किया है। -
वाणी ने रणवीर सिंह बेफिक्रे में काम किया है।
-
बेफिक्रे में वाणी ने रणवीर सिंह काफी हॉट सीन्स किए थे।
-
वाणी का हॉट बैक पोज।