-

टीवी की दुनिया में तमाम सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जिन्हें लोग उनके ऑन स्क्रीन के नाम से बखूबी जानते हैं लेकिन उनकी ऑफ स्क्रीन की रिएलिटी से शाद वाकिफ नहीं होते हैं। आज हम आपको कलर्स टीवी पर आने वाले धारावाहिक शो उतरन में एक संस्कारी बहु की भूमिका निभा चुंकी इच्छा के बारे में बता रहे हैं। हाल ही इच्छा का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इनकी निजी जिंदगी ऑन स्क्रीन से काफी अलग है। देखिए तस्वीरें।
-
उतरन में इच्छा की भूमिका निभा चुकीं इस एक्ट्रेस का असली नाम है टीना गुप्ता। जो कि पश्चिम बंगाल से ताल्लुख रखती हैं।
-
वे अपनी रियल लाइफ में बड़ी ही ग्लैमरस हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर टीना का बोल्ड बिकनी वाला अंदाज काफी वायरल हो रहा है, जिसने भी उन्हें इस शो में एक संस्कारी बहु के किरदार में देखा था वो उनका ये लुक देखकर काफी हैरान है। -
टीना बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं है। उन्हें बाइक चलाने का भी शौक है।
-
निजी लाइफ में वे बेहद ही ग्लैमरस एंड स्टनिंग अंदाज में नजर रहती हैं।
टीना की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम 2 लोगों के साथ जुड़ चुका है। एक बिजनेसमैन पारेश मेहता और दूसा प्रोड्यूसर महेश कुमार जयशवाल। बता दें कि टीना ने अपना पहला डेब्यू 5 साल की उम्र में सीरियल 'सिस्टर निवेदिता' से किया था। -
टीना ऐश्वर्या राय के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय के साथ बंगाली फिल्म 'चोखर बाली'(2003) में काम किया था।
-
बाद में उन्हें सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म परिणीता में भी नजर आईं।
-
टीना को बंगाली फिल्म 'चिरोडिनी तुमि जे अमार'(2008) में भी देखा गया।