-
मशहूर धावक उसेन बोल्ट के साथ रोमांस की तस्वीरें वायरल हो जाने के बाद ब्राजील की स्टूडेंट ने उस रात के बारे में खुलकर बात की है। लड़की ने बताया कि बोल्ट ने उसके साथ बेहद शानदार रात गुजारी। उसने बताया कि बोल्ट ने उसे इंप्रेस करने के लिए पहले अपने सिक्स पैक एब्स दिखाए और फिर अपना फेमस 'लाइटनिंग बोल्ट' पोज दिया, जिसके बाद दोनों ने साथ में रात गुजारी। (Photo Source: Jady Duarte)
-
20 साल की जेडी डुआर्टे ने उस रात की कुछ इंटिमेट तस्वीरें दोस्तों से व्हाट्सऐप पर शेयर की थी, जिसके बाद यह फोटोज दुनियाभर में वायरल हो गई थीं। यह तस्वीरें रियो ओलंपिक में बोल्ट के शानदार प्रदर्शन और 30 वें जन्मदिन पर की गई पार्टी के बाद की थीं। तस्वीरों में बोल्ट लड़की को गले लगाते और किस करते दिख रहे थे। (Photo Source: Jady Duarte/Whatsapp)
-
अब जेडी डुआर्टे ने 'फर्राटा किंग' की साथ बिताई रात के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है। डेली मेल को दिए इंटरव्यू में डुआर्टे ने बताया कि बोल्ट ने गूगल ट्रांसलेट ऐप के इस्तेमाल से उससे बात की और उसे अपने साथ चलने के लिए राजी कर लिया। लड़की ने दावा किया कि इसके बाद उन दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। लड़की ने बताया कि वह दोनों एक सिंगल बेड पर थे और बोल्ट ने रिहाना का म्यूजिक बजाया हुआ था। (Photo Source: Jady Duarte/Facebook)
-
डुआर्टे ने बताया कि रियो में उस रात जब उसने बोल्ट को देखा तो वे किसी अन्य महिला के साथ थे। इसके बाद बोल्ट ने डुआर्टे के फ्रेंड्स ग्रुप को पार्टी के लिए ऑफर किया था। पहले वह बोल्ट के साथ जाने को राजी नहीं थीं, मगर बोल्ट ने उन्हें सिक्स पैक एब्स दिखाए और अपने सिग्नेचर स्टाइल में जीत वाला पोज दिया तो वे बोल्ट के साथ खेलगांव जाने को राजी हो गई थीं।
-
-
लड़की ने कहा कि बोल्ट की बॉडी तो एक स्पोर्ट्सपर्सन वाली है मगर मेल पार्ट आम व्यक्ति जैसा ही है। बता दें कि उसेन बोल्ट पिछले दो साल से जमैका की रहने वाली कासी बैनेट के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसी खबरें थीं कि बोल्ट जल्द ही अपनी गर्लफेंड के साथ शादी कर सकते हैं। बोल्ट ने गर्लफ्रेंड केसी की तस्वीर अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड की थी और लिखा था, "प्रेसिडेंट एंड फर्स्ट लेडी"। (Photo Source: Usian Bolt/Instagram)