-
रियो की एक 20 वर्षीय लड़की ने उसेन बोल्ट के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उसेन बोल्ट लड़की को बाहों में लिए हुए हैं। माना जा रहा है कि यह तस्वीरें उसेन के रियो ओलंपिक में तीसरा गोल्ड जीतने पर रात भर पार्टी करने के बाद की हैं। (Photo Source: Jady Duarte)
-
जेडी डुआर्ट नाम की इस लड़की ने इन तस्वीरों को व्हाट्सऐप पर शेयर किया है। तस्वीरों में बोल्ट व्हाइट टॉप पहने इस लड़की को गले लगाते दिख रहे हैं, और खुद बोल्ट बिना कपड़ों के दिख रहे हैं। जमैका की केसी बेनेट के साथ दो साल से रिलेशनशिप में रह रहे बोल्ट की यह तस्वीरें व्हाट्सऐप पर आने के बाद कई वेबसाइट और सोशल मीडिया पर छा गई हैं। (Photo Source: Jady Duarte)
-
लड़की ने इन तस्वीरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर किया था। एक अन्य तस्वीर में उसेन बोल्ट इस लड़की को किस करते भी दिख रहे हैं। उनकी यह तस्वीर El Globo समेत कई ब्राजीलियन वेबसाइट पर आ चुकी है। जमैका के तेज रफ्तार धावक उसेन रविवार को 30 साल के हो गए हैं। वह कुछ अन्य तस्वीरों में रियो के एक क्लब में देर रात तक पार्टी करते भी दिखे। इस पार्टी में उसेन एक अन्य लड़की के साथ डांस कर रहे हैं। (Photo Source: Jady Duarte)
-
उसेन ने शनिवार को पुरुषों की 4 गुणा 100 मी. रिले दौड़ में स्वर्ण जीतते हुए ओलंपिक में अपना नौवां स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है। ओलंपिक ‘ट्रिपल ट्रिपल’ की उपलब्धि दर्ज करने वाले वह दुनिया के एकमात्र एथलीट हैं। बता दें कि उसेन की जमैका में गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम केसी बेनेट है। बोल्ट सार्वजनिक तौर पर केसी को अपनी ‘फर्स्ट लेडी’ बता चुके हैं। (Photo Source: instagram)
-
लड़की ने इन तस्वीरों के बारे में कहा, “इन तस्वीरों को साझा करने से मेरा मकसद फेमस होना नहीं था। मुझे नहीं पता था लोग इन्हें नेगेटिव तरीके से लेंगे। अब मैं शर्म से मर रही हूं। मैं इस मसले को और नहीं उलझाना चाहती इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं करूंगी।” (Photo Source: Jady Duarte/Facebook)
-
जानकारी के मुताबिक डुआर्ट ने बिस्तर में बोल्ट के साथ ली गईं यह तस्वीरें रविवार की सुबह शेयर की हैं। माना जा रहा है कि 20 वर्षीय स्टूडेंट के साथ बोल्ट की यह फोटोज रविवार सुबह 7 बजे ली गईं। एक न्यूजपेपर के साथ बातचीत में लड़की ने बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि वह मशहूर धावक उसेन बोल्ट हैं। (Photo Source: Jady Duarte)