-
बॉलीवुड की 'मस्त' और 'छम्मा छम्मा' गर्ल उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर कर रही हैं। जी हां, उर्मिला अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' के एक खास गीत 'बेवफा ब्यूटी' में थिरकती दिखाई देंगी। फिल्म निर्देशक अभिनय देओ का कहना है कि उन्हें इस गीत के लिए किसी 'आइटम गर्ल' की तलाश नहीं थी। बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री उर्मिला कुछ समय से पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब वह गीत 'बेवफा ब्यूटी' में दिखेंगी। इसकी पहली झलक गुरुवार को जारी हुई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फिल्म निर्देशक अभिनय देओ का कहना है कि उर्मिला को इस गीत में इसलिए लिया गया है क्योंकि वह इसके जरिए ऐसे ही पुरानी गीतों को पुनर्जीवित करना चाहते थे।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अभिनय देओ का कहना है "पहली बात, उर्मिला एक बड़ी स्टार है, वह आइटम गर्ल नहीं है। हम इस गीत के लिए किसी आइटम गर्ल की तलाश नहीं कर रहे थे। हम एक कलाकार चाहते थे, जिसकी दर्शकों के मन में अपार स्टार वैल्यू हो। हम साथ ही कोई ऐसी अभिनेत्री चाहते थे जो कुछ समय से पर्दे से दूर हो।" (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बेवफा ब्यूटी के लिए जितने भी नाम आए उनमें से सबसे बेहतरीन और बेस्ट फिल्म निर्देशक को उर्मिला का लगा और फिर क्या उन्होंने मस्त गर्ल को अप्रोच किया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बेवफा ब्यूटी के डांस ब्यूटी को देखकर भी लगता है कि उर्मिला ही इसके लिए पूरी तरह फिट हैं, खूबसूरत हैं और एक बेहतरीन डांसर भी हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
उर्मिला गाने में एक दम वैसे ही अपना जलवा बिखेर रही हैं जैसे कभी उन्होंने छम्मा-छम्मा में बिखेरा था। 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
उर्मिला की शादी के बाद ही यह पहली फिल्म होगी। फिल्म में इरफान खान लीड भूमिका में नजर आएंगे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)