-
UPTET 2016: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने टीचर एजिबिलिटी टेस्ट को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा के लिए योग्यता, आवेदन करने की तारीख और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इस परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करना होगा और इसके आवेदन कब से शुरू होंगे। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
-
UPTET 2016: उत्तर प्रदेश में टीचर की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। बीएड या बीटीएस कर चुके उम्मीदवार, जो कि टीचर लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर अवसर है। इस परीक्षा में सफल होकर उम्मीदवार टीचिंग लाइन में उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।
-
UPTET 2016: इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2016 के बाद से ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में वो ही लोग भाग ले सकते हैं जिन्होंने डीईडी और ग्रेजुएशन की डिग्री या बीटीसी ट्रेनिंग पूरी कर ली हो। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
-
UPTET 2016: यूपी टीटेट में टीचर के पद के अनुसार योग्यता तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है। परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा। जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 से 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
-
UPTET 2016: इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 555 नंबर लाने होंगे और परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना जरुरी है। इस परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले उम्मीदवार यूपीटीईटी भर्ती के योग्य होंगे।
-
UPTET 2016: कैसे करें आवेदन- इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और UPTET Online Application 2016-2017 पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन पत्र को पूरा भरें और एक बार सभी डिटेल्स चैक कर लें। उसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। 8 अक्टूबर से नवंबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।