-
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने सफल अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
-
बताया जा रहा है कि परिषद् 1 दिसंबर को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा भवन में जाने से पहले प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी ले जाना बहुत जरुरी है, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
बता दें कि परिषद् अगले महीने की 19 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें 7.5 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। इस परीक्षा में अधिकतर लोग इसलिए भाग लेते हैं क्योंकि सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए यह परीक्षा होना जरुरी है।
-
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा। यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की ओर से आयोजित किया जाता है। कई राज्य अपना खुद का टीईटी करवाते हैं।
-
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र- अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवदेन किया है और परीक्षा आप परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
प्रवेश पत्र पर अनुक्रमांक नंबर, परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र व समय लिखा होगा । परीक्षार्थी को परीक्षा से 1 घंटा पहले परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा । परीक्षार्थी अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र लेकर अवश्य आएं अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा । सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वो मोबाइल फोन परीक्षा भवन में न लेकर जाएं।
