-

संघ लोक सेवा आयोग ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सेना में ऊंची रैंक के लिए करवाई जाने वाली इस परीक्षा में देश से बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यूपीएससी अभी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहा है।
-
दरअसल बताया जा रहा है कि एनडीए और एनए परीक्षा के लिए जनवरी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीवार 10 फरवरी तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-
यूपीएससी ने पहले ही इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया था और 23 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 2 जुलाई से एनडीए के लिए कोर्स शुरू हो जाएंगे।
-
इस परीक्षा के माध्यम से 390 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, इन पदों में आर्मी के लिए 208 पद, नेवी के लिए 55 पद, एयर फोर्स के लिए 72 पद आरक्षित किए गए हैं।
-
एनडीए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना और एयर फोर्स व नेवी के लिए फिजिक्स और गणित के साथ 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही इस परीक्षा में वो विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।
-
परीक्षा में चयन साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाता है। इन दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को सल्केशन बोर्ड कमिटी को अपने सबी दस्तावेज जमा करना होते हैं और उसके साथ परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होती है।