-
UPSC Civil Services IAS Result: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विसेज परीक्षा की मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उममीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जल्द ही अपने नतीजे देख सकेंगे। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
UPSC Civil Services IAS Result: परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यह नतीजे 15 दिन तक उपलब्ध रहेंगे, जिसे उम्मीदवार देख सकते हैं। वहीं मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं।
-
UPSC Civil Services IAS Result: इस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच देश के कई सेंटर्स पर किया गया था, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में भी कई बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा।
-
UPSC Civil Services IAS Result: हालांकि अभी तक परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिका के दोबारा मूल्यांकन की वजह से परीक्षा के नतीजे देरी से जारी हो सकते हैं।
-
UPSC Civil Services IAS Result: पहले भी मेंस परीक्षा के एक पेपर में किसी निंबध के हिंदी अनुवाद को लेकर परीक्षार्थियों की ओर से आपत्ति जताई गई थी। इसकी वजह से परीक्षार्थियों के बीच कन्फ्यूजन पैदा हो गया था। आयोग ने 1079 प्रशासनिक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था।
-
UPSC Civil Services IAS Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद इस वेबसाइट पर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें।