-
UPSC IAS Exam: सिविल सेवा परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किया जा सकता है। संघ लोक सेवा आयोग से जुड़े सूत्रों की माने तो देश के इस सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा में कुद बदलाव संभव है। ईटी नाउ के हवाले से प्रकाशित की गई खबर के मुताबिक यूपीएससी सूत्रों ने बताया कि आईएएस, आईएफएस और आईपीएस में नियुक्ति के लिए 32 वर्ष की उम्र काफी ज्यादा है।
-
UPSC IAS Exam: वर्तमान में इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यमनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। वहीं, सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से अलग है।
-
UPSC IAS Exam: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सभी वर्ग के उम्मीदवारों की वर्तमान आयु सीमा में जल्द ही परिवर्तन कर सकता है और अधिकतम आयु सीमा को कम किया जा सकता है। ईटी नाउ द इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से बताया गया है कि आयोग अधिकतम आयु की सीमा 32 की जगह 26 वर्ष कर सकती है।
-
UPSC IAS Exam: ईटी नाउ को संघ लोक सेवा आयोग के सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इस वर्ग के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थियों कि वर्तमान में अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है।
-
UPSC IAS Exam:यूपीएससी की योजना के मुताबिक अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष कम किए जाने के बाद नई आयु सीमा को 5 7 वर्ष के अंतराल के बाद लागू किया जाएगा। यूपीएससी वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यह कदम उठाएगा।

UPSC IAS Exam: इस संबंध में कोई भी अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा के वर्तमान सिस्टम में बदलाव करने के लिए पूर्व शिक्षा सचिव बीएस बासवन की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया था। -
UPSC IAS Exam: केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय सेवाओं के अन्तर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस जैसे पद शामिल हैं।
-
UPSC IAS Exam: हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होते हैं। जनरल और ओबीसी कैटगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा में बैठने के लिए 6 मौके मिलते हैं, जबकि एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए इसकी कोई बाध्यता नहीं है।
-
UPSC IAS Exam: इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री रखने वाला उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठ सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हर वर्ग के उममीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है, लेकिन अधिकतम आयु सीमा अलग अलग है। जनरल कैटगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष, ओबीसी कैटगरी के लिए 35 वर्ष और एसटी एससी कैटगरी के लिए 37 वर्ष है।