-
UPSC Exam 2017: संघ लोक सेवा आयोग देश में कई प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन करवाता है, जिससे कई उच्च अधिकारी स्तर के उम्मीदवार चुने जाते हैं। यूपीएससी की इन परीक्षाओं में सिविल सर्विस, सीडीएस, आईएफएस आदि शामिल है और यूपीएससी हर साल इनका आयोजन करता है। आज हम आपको अगले साल यानि 2017 में होने वाली यूपीएससी की प्रमुख परीक्षाओं के कार्यक्रम के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप उसके अनुसार आप तैयार कर सकते हैं।
-
UPSC Exam 2017: इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा- यूपीएससी की ओर से अगले साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सबसे पहले यह परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी और इसके रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं इसकी मेंस परीक्षा 14 मई 2017 को करवाई जाएगी।
-
UPSC Exam 2017: सीडीएस परीक्षा- यूपीएससी की प्रमुख परीक्षाओं में एक सीडीएस परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को होना है और इसके लिए 2 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सीडीएस की दूसरी परीक्षा 19 नवंबर 2016 को करवाई जाएगी, जिसके लिए 8 सितंबर 2017 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
-
UPSC Exam 2017: एनडीए, एनए परीक्षा- इसकी पहली परीक्षा 23 अप्रैल को होनी है और 10 फरवरी 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसकी दूसरी परीक्षा 10 सितंबर 2017 को होगी और इसके लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
-
UPSC Exam 2017: सिविल सर्विसेज- इस परीक्षा के लिए 22 फरवरी 2017 से आवेदन करना शुरू होंगे और 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि 18 जून 2017 को इस परीक्षा का आवेदन किया जाएगा। वहीं 28 अक्टूबर 2016 को सिविल सर्विस मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
-
UPSC Exam 2017: हालांकि यूपीएससी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कभी भी किसी वजह से इन तारीखो में परिवर्तन भी किया जा सकता है। इसलिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
