-

UPSC IAS Exam 2016: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव कर सकता है और इस बार बदलाव परीक्षा देने वाले केंडिडेट्स की आयु को लेकर हो सकता है। भारत सरकार की गलियारों से आ रही खबरों के मुताबिक यूपीएससी जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा देने वाला परीक्षार्थियों की आयु सीमा में कटौती कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह आयु सीमा घटाकर 32 से घटाकर 26 साल की जा सकती है।
-
UPSC IAS Exam 2016: दरअसल पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पैनल गठन के आदेश दिए थे, जिससे सिविल सर्विस परीक्षा की पूरी व्यवस्था में सुधार लाया जा सकें। इस पैनल की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा सचिव बीएस बसवान कर रहे हैं। सिविल सेवा परीक्षा देश में काफी लोकप्रिय परीक्षा मानी जाती है। यहां तक कि कॉलेज से स्नातक करने वाला हर विद्यार्थी इस परीक्षा में पास होना चाहता है और इससे छात्रों को भविष्य में नौकरी हासिल करने में भी बड़ी आसानी होती है।
-
UPSC IAS Exam 2016: हालांकि अभी सरकार परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव कर सकती है। ईटी का कहना है कि मौजूदा नियमों के अनुसार 21 साल से 32 साल तक व्यक्ति इस परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं, लेकिन अगर ये नए नियम लागू होते हैं तो 26 साल तक के व्यक्ति ही इसमें भाग ले सकेंगे। जिसके बाद लाखों लोग इस परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे।
-
UPSC IAS Exam 2016: हालांकि सबसे खास बात यह है कि अगर यह नियम पास भी हो जाते हैं तो यह तुरंत प्रभाव से लागू नहीं होंगे। इसलिए जो लोग परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन्हें डरने की जरुरत नहीं है और उन्हें अपनी तैयारी में ध्यान देना चाहिए। सिविल सेवा परीक्षा हर साल करवाई जाती है, इसलिए छात्र कई दिनों पहले से इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं।
-
UPSC IAS Exam 2016: बताया जा रहा है कि ये नियम सिर्फ जनरल कैटेगरी वाले आवेदकों के लिए ही लागू होंगे जबकि एससी और एसटी के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु वही रहेगी। बता दें कि एससी और एसटी वर्ग के लोग 37 साल की उम्र तक ये परीक्षा दे सकते हैं।
-
UPSC IAS Exam 2016: वैसे तो कमेटी को सिर्फ सिफारिश करने का अधिकार है, इस मामले में आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लेगी, कि इस सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा घटानी है या नहीं।