-

UPSC Engineering Services Exam 2016: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेसन-2016 का इंटरव्यू सैड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सैड्यूल चेक कर सकते हैं।
-
UPSC Engineering Services Exam 2016: इंटरव्यू सैड्यूल सिविस इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनकेशन इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए जारी किया गया है।
-
UPSC Engineering Services Exam 2016: इसके साथ ही यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन-2016 के लिए ई-समन लेटर का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया है।
UPSC Engineering Services Exam 2016: वेबसाइट पर दिए गए बयान के मुताबिक इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन-2016 के पर्सनलिटी टेस्ट के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ई-समन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूपीएससी ने बताया कि ई-समन लेटर डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। -
UPSC Engineering Services Exam 2016: ऐसे चेंक करें इंटरव्यू शैड्यूल- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'What’s New' सेक्शन में जाकर 'Interview Schedule – Engineering Services examination 2016' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना इंजीनियरिंग स्ट्रीम चुनना होगा। सफल उम्मीदवारों का सैड्यूल खुल जाएगा।
-
UPSC Engineering Services Exam 2016: ऐसे डाउनलोड करें इंटरव्यू कॉल लेटर- सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए 'e-Summon Letter – Engineering Services examination 2016' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रोल नंबर डालना होगा। रोलनंबर डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका कॉल लेटर आपके सामने स्क्रीन पर होगा। केवल लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का ही कॉल लेटर जारी किया जाएगा।
-
UPSC Engineering Services Exam 2016: कॉल लेटर डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी एक बार जरूर पढ़ लें। कई बार कॉल लेटर में जानकारी गलत भी प्रकाशित हो जाती है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इंटरव्यू के लिए जाते वक्त कॉल लेटर साथ ले जाना ना भूलें।