-

UPSC CS Prelims Exam 2017: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के आवेदन शुरू हो गए हैं। आयोग ने कल (22 फरवरी) से इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। आईएएस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
-
UPSC CS Prelims Exam 2017: आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 980 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में प्री परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं और इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे।
-
UPSC CS Prelims Exam 2017: यूपीएससी ने अपने इस साल के कैलेंडर में बता दिया था कि इस परीक्षा के लिए 22 फरवरी से आवेदन हो जाएंगे। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2017 तक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
-
UPSC CS Prelims Exam 2017: बता दें कि आयोग हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है और इसके माध्यम से उच्च पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
-
UPSC CS Prelims Exam 2017: वहीं आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस जमा नहीं करनी होगी।
-
UPSC CS Prelims Exam 2017: कैसे करें अप्लाई- इस परीक्षा के लिए रजिस्टर करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और सभी जानकारी भरकर अपना नाम रजिस्टर कर दें।