-

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपने द्वारा आयोजित परीक्षा UPSC Civil Services Mains December 2016 का रिजल्ट जल्द ही घोषित कर सकता है। पहले 15 जनवरी को रिजल्ट आने की संभावना जताई गई थी। लेकिन उस दिन नतीजे घोषित नहीं किए गए। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। पिछले साल यूपीएससी ने 19 फरवरी को मेन्स का रिजल्ट घोषित किया था। हालांकि इस बात इतनी देर नहीं होगी।
-
नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर आएंगे। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विसेस मेन एग्जाम 2016 का आयोजन 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच देश के कई सेंटर्स पर किया गया था। आयोग ने 1079 प्रशासनिक पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था।
-
मेंस दिसंबर 2016 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को यूपीएससी की वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर होम पेज पर दिए गए "Examination" ऑप्शन को क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक्टिव एग्जामिनेशन का विकल्प आ जाएगा, जिसको चुनने के बाद आपको Civil Services (Main) Examination, 2016 पर क्लिक करना होगा।
-
यूपीएससी मेन एग्जाम में क्लियर होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू से गुजरना होता है। सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू दिल्ली में यूपीएससी द्वारा चयनित इंटरव्यू बोर्ड द्वारा लिया जाता है। वैकेंसी से दोगुनी संख्या में लोगों का चयन मेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू के लिए किया जाता है।
-
हर साल होने वाले इस परीक्षा में तीन चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, जिसमे पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मेंस परीक्षा होती है। इन दोनों परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और उसके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
-
संघ लोक सेवा आयोग हर साल देश की प्रमुख परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है और इस परीक्षा में देश के लाखों लोग भाग लेते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक सेवा, विदेश सेवा, पुलिस सर्विस में उम्मीदवारों का चयन करता है।