-
UPSC IFS Exam: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस मेन परीक्षा और यूपीएससी इंडियन फोरेस्ट सर्विस परीक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए एक कार्यक्रम में मेंस और आईएफएस परीक्षा की तारीखों के बारे में घोषणाएं की है। साथ ही इसमें परीक्षा पैटर्न के बारे में भी बताया गया है।
-
UPSC IFS Exam: इस कार्यक्रम के अनुसार 12 नवंबर 2016 को इंडियन फोरेस्ट सर्विस परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 3 दिसंबर 2016 को सिविल सर्विस (मेंस) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इंडियन फोरेस्ट सर्विस परीक्षा के पैटर्न में लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू शामिल है।
-
UPSC IFS Exam: वहीं मेन परीक्षा में क्वालीफाई अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को आयोग उनके विवेक के आधार पर भी ले सकता है। आयोग उनके पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए उन्हें इंटरव्यू के लिए बुला सकता है।
-
UPSC IFS Exam: इंडियन फोरेस्ट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आईएफएस मेंस परीक्षा में जाने के लिए सिविल सर्विस की पहली परीक्षा में भाग लेना होगा। उम्मीदवार आईएफएस और सिविस सर्विस परीक्षा के लिए एक ऑनलाइन आवेदन पत्र से आवेदन कर सकते हैं।

UPSC IFS Exam: नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी विषय में कोई प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं होगी। वहीं नोटिफिकेशन में कई और महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है। -
UPSC IFS Exam: हाल ही में ये भी खबरें आई थी कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र को लेकर कोई बड़ा बदलाव कर सकता है और उम्र सीमा कर सकता है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।