-
संघ लोक सेवा आयोग इसी महीने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बडी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। इस परीक्षा में ज्यादा दिन नहीं होने की वजह से उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के अनुसार ही पढ़ाई करनी होगी, ताकि कम समय में अच्छी तैयार हो सके और परीक्षा में अच्छे नंबर आ सके। आगे की स्लाइड्स में देखें इस परीक्षा का क्या पैटर्न है और किस आधार पर नंबर बांटे गए हैं।
-
यूपीएससी इस परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर को करेगा, जिसमें अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और गणित के सवाल पूछे जाएंगे। यूपीएससी साल में दो बार यह परीक्षा करवाता है और यह दूसरी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के राउंड से गुजरना होगा, जिसमें इंटेलिजेंस और पर्सनेलिटी टेस्ट होगा।
-
यूपीएससी ऑफलाइन माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन करेगा। इंडियन मिलिट्री अकेडमी, इंडियन नेवल अकेडमी और एयरफोर्स अकेडमी के लिए ली जाने वाली परीक्षा 300 नंबरों की होगी, जबकि ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी की परीक्षा 200 नंबरों की होगी। हर सेक्शन से 120 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें हर सही सवाल के लिए .80 नंबर दिए जाएंगे। सभी सवाल ओब्जेक्टिव होंगे और परीक्षा का समय 2 घंटे होगा।
-
इंडियन मिलिट्री अकेडमी, इंडियन नेवल अकेडमी और एयरफोर्स अकेडमी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और गणित विषय के 100-100 नंबर के सवाल होंगे। सभी सेक्शन के सवाल हल करने के लिए 2 घंटे तय है।
-
वहीं ऑफिसर ट्रेनिंग में एडमिशन परीक्षा में अंग्रेजी और जनरल नॉलेज विषय में 100-100 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन के सवाल 2 घंटे में करने होंगे। परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसमें पर्सेनिलिटी टेस्ट इंटरव्यूइंग ऑफिसर, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर और साइकोलोजिस्ट के द्वारा लिया जाएगा।
-
यूपीएससी ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर दिए हैं, जिन्हें 23 अक्टूबर तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यूपीएसी ने 14 फरवरी को सीडीएस-1 का आयोजन किया था। यूपीएससी सिविस सर्विस परीक्षाओं के साथ कई अन्य परीक्षाओं का भी आयोजन करता है।