-

UPSC CAPF Result: केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंड के पद के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमांडेंड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं।
-
UPSC CAPF Result: बता दें कि यूपीएससी ने इस परीक्षा का आयोजन इसी साल 26 जून को करवाया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए एलिजिबल होंगे। परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इसके फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।
-
UPSC CAPF Result: वहीं यूपीएससी मार्कशीट और अन्य जानकारी रिजल्ट आने के 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर डाल देगी और इस अगले 30 दिनों तक देखा जा सकता है।
-
UPSC CAPF Result: पास होने उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के वक्त ऑरिजनल दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे, जिसमें आयु, शिक्षा आदि के कागज शामिल है। सीमा सुरक्षा बल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के लिए सूचना दे देगा।
-
UPSC CAPF Result: इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। साथ ही अपने प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करना होगा। साथ ही फिजिकल टेस्ट के वक्त अपने दस्तावेज और फॉर्म की हार्ड कॉपी बीएसएफ अधिकारियों को जमा करनी होगी।
-
UPSC CAPF Result: कैसे चैक करें रिजल्ट: अपना रिजल्ट चैक करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद Written result – CAPF 2016 पर क्लिक करें। उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।