IBPS PO Prelims के नतीजे वेबसाइट पर हुए अपलोड, ibps.in पर ऐसे चेक करें!
IBPS PO Prelims Result 2017: प्रीलिम्स के नतीजे घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द जारी किए जाएंगे।
IBPS PO Prelims Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के प्रीलिम्स के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट ibps.in पर देख सकते हैं। बता दें रिजल्ट का नोटिफिकेशन बुधवार दोपहर को ही जारी कर दिया गया था। नोटिफिकेशन लिंक पर अब रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार अब देख सकते हैं। प्रीलिम्स के नतीजे अपलोड होने पर उम्मीदवारों को एसएमएस या ई-मेल मिल के जरिए जानकारी मिलेगी।
IBPS PO Prelims Result 2017: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए परीक्षा 7 अक्टूबर, से 15 अक्टूबर 2017 के बीच हुई थी। चलिए अब बताते हैं कैसे उम्मीदवार अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर CWE PO/MT का लिंक होगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक और नया वेबपेज खुलेगा।
IBPS PO Prelims Result 2017: यहां से आपको ‘प्रीलिम्स प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी रिजल्ट 2017’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी डीटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट का प्रिंटआउट निकलवा लें। प्रीलिम्स परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा देंगे। IBPS PO/MT की मेन परीक्षा 26 नवंबर, 2017 को होगी।
IBPS PO Prelims Result 2017: प्रीलिम्स के नतीजे घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कुछ रिपोर्ट्स में परिणाम की घोषणा मंगलवार (31 अक्टूबर, 2017) को होने की बात कही गई थी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि नतीजे 4 नवंबर को घोषित किए जाते। बहरहाल नतीजे अब घोषित किए जा चुके हैं।
IBPS PO Prelims Result 2017: उम्मीदवार अपने रिजल्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। मेन परीक्षा में पास होने वाले इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे। इंटरव्यू में जिनका सिलेक्शन होगा उनका प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2018 तक होगा। बता दें आईबीपीएस द्वारा कई पदों पर भर्ती होनी है। लगभग 15,068 पदों के लिए भर्ती होगी।
IBPS PO Prelims Result 2017: ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भी भर्तियां होनी हैं। स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023 पद, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169, और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी हैं।