-

दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षाओं में से एक एनटीपीटी परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती की ओर से किया गया था, लेकिन इसके नतीजे अभी भी घोषित नहीं हुए है। काफी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई महीनों की तरह इस बार भी परीक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख आगे बढ़ गई है। आइए जानते हैं परीक्षा के नतीजे कब तक जारी किए जा सकते है।
-
पिछले कुछ दिनों से बताया जा रहा था कि एनटीपीसी परीक्षा के नतीजे अक्टूबर के मध्य में यानि 14-15 तारीख के आसपास घोषित कर दिए जाएंगे, लेकिन यह तारीख अब और आगे बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक अब अक्टूबर में इस परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं होंगे।
-
पिछले कई महीनों की तरह ही अब एक नई तारीख सामने आई है, जिसके अनुसार परीक्षा के नतीजे नवंबर में घोषित किए जाएंगे। यह नतीजे एनटीपीसी परीक्षा के पहले चरण के नतीजों में देरी हो रही है, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरी चरण की परीक्षा में बैठना होगा और उसके बाद उनका चयन किया जाएगा।
-
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इस वजह से इसे 74 शिफ्ट में आयोजित किया गया था।
-
सलेक्टेड उम्मीदवारों को रेलवे में कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस (टीए), इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क(ईसीआरसी), गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
-
कैसे देखें रिजल्ट: रिजल्ट जारी होने के बाद आप रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और वहां ‘NTPC Exam Results 2016’ से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। वहां मांगी गई सारी जानकारी डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
-
भारत का रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था।