-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने पिछले महीने यानि अक्टूबर में प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनजमेंट परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बैंक में नौकरी ढूंढ रहे कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके नतीजे देख सकते हैं।
-
बताया जा रहा है कि आईबीपीएस जल्द ही इस परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर देगा। इस परीक्षा का आयोजन 16, 22 और 23 अक्टूबर को भारत में कई केंद्रों पर किया गया था, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। आईबीपीएस परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
-
वहीं इस परीका मेंस एग्जाम भी 20 नवंबर से ही होना है, इसलिए आईबीपीएस एक दो दिन में कभी भी इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है, ताकि उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए समय मिल सके। इन परीक्षाओं के बाद अगले साल जनवरी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रारंभि परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठेंगे और उनमें से पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसमें पास होने वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अगर आपने इस परीक्षा में भाग लिया है और आप अपने नतीजे देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट देख लें।
-
बता दें कि आईबीपीएस देश में कई बैंकों में खाली स्थान पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर उम्मीदवारों की उन पदों पर नियुक्ति करता है।
