पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में रियल लाइफ पर आधारित बायोपिक का चलन जारी है। बायोपिक के जरिए कभी किसी खिलाड़ी की जिंदगी को आप पर्दे पर देखते हैं तो कभी किसी ऐसे इंसान के बारे में जान पाते हैं जिसने समाज के लिए बहुत कुछ किया हो। ऐसी शख्सियतों पर आधारित हर साल कम से कम 4 से 5 बयापोकि रिलीज होती हैं। साल 2018 में भी तमाम बायोपिक सिल्वर स्क्रीन पर दर्शाई गईं, जिनमें संजू, सूर्मा, पद्मावत, गोल्ड, पैडमैन शामिल हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व प्रधानमंत्री और जाने-माने अर्थशास्त्री की जिंदगी पर आधारित बायोपिक The Accidental Prime Minister है, जिसमें अनुपम खेर मुख्य भूमिका हैं। फिल्म के ट्रेलर को देख दर्शक इसे सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म में अनुपम से लेकर अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नर्ट जैसे तमाम कलाकार अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 में रिलीज होगी, लेकिन इसके अलावा भी अपकमिंग इयर में तमाम बायोपिक रिलीज होंगी। जानिए आने वाले साल में दर्शकों को किन-किन की जिंदगी पर आधारित बायोपिक देखने को मिलेंगी। 1857 की क्रांति में अपना विशेष योगदान देने वाली रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित Manikarnika: the Queen of jhansi भी साल 2019 में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार अदा कर रही हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म Super 30 भी 25 जनवरी 2019 में रिलीज होगी। यह फिल्म बिहार के महान गणतिज्ञ आनंद कुमार और उनके एजुकेशन प्रोग्रामों पर आधारित है। -
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की लाइफ पर आधारित बायोपिक बन रही है। अब तक इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, साइना की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी, हालांकि अब तक इसकी डेट और माह कन्फर्म नहीं हुआ है।
-
मलयालम एक्ट्रेस शकीला की लाइफ पर आधारित बायोपिक का निर्माण भी चल रहा है, जिसमें लीड भूमिका में ऋचा चड्डा नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल फाइल नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह भी 2019 में रिलीज होगी।
-
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जीवन पर आधारित भी फिल्म Jhalki बन रही है। फिल्म में बोमन इरानी, कैलाश सत्यार्थी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे कैलाश सत्यार्थी ने 'बचपन बचाओ आंदोलन' के जरिए 144 देशों से 83 हजार बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया और नया जीवनदान दिया।
