-
Archana Gautam Congress: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने 125 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक नाम है अर्चना गौतम का। अर्चना को कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आइए जानें कौन हैं अर्चना गौतम:
-
अर्चना गौतम हिंदी और तमिल सिनेमा का चर्चित नाम हैं। इसके अलावा अर्चना ने तेलुगू फिल्म भी की है।
-
अर्चना गौतम साल 2014 में मिस यूपी बनी थीं। उसके बाद वह मिस बिकिनी इंडिया, मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया और मिस बिकिनी यूनिवर्स की विजेता बनीं। साल 2018 में अर्चना ने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था।
-
मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद अर्चना ने बॉलीवुड का रुख किया। उन्हें पहला ब्रेक दिया इंद्र कुमार ने अपनी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से। उसके बाद अर्चना हसीना पारकर और बारात कंपनी जैसी फिल्मों में नजर आईं।
-
बात अर्चना गौतम के एजुकेशन की करें तो उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है। अर्चना ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में IIMT मेरठ से बैचलर डिग्री ली है।
-
पत्रकार बनने का सोचने वालीं अर्चना को किस्मत ने मॉडल और एक्ट्रेस बनाया। एक्टर के बाद वह नेता बन गई हैं। अर्चना ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी।
-
अब कांग्रेस पार्टी ने मेरठ की हस्तिनापुर सीट जो कि अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है वहां से अर्चना को अपना कैंडिडेट बनाया है। देखते हैं अर्चना की पॉलिटिकल डेब्यू कितना सफल होता है।
-
All Photos: Archana Gautam Facebook
