-
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यूपी के आगामी विधानसभी चुनाव में मायावती (Mayawati), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) में सीधी टक्कर बताई जा रही है। राज्य में कई ऐसे विधायक हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। आइए जानें यूपी के टॉप सात अमीर विधायकों में कौन कितना है एजुकेटेड:
-
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से बीएसपी एमएलए शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली यूपी विधानसभा के सबसे अमीर सदस्य हैं। इनके पास 118 करोड़ रुपए की संपत्ति है। एजुकेशन की बात करें तो गुड्डु जमाली ने बीकॉम और एमबीए किया है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
चिल्लूपार से बसपा विधायक विनयशंकर तिवारी की संपत्ति 67 करोड़ रुपए की है। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है।
-
बाह से बीजेपी विधायक रानी पक्षलिका सिंह के पास 58 करोड़ की संपत्ति है। पक्षलिका सिंह बीए ग्रेजुएट है। (यह भी पढ़ें- कोई प्रोफेसर तो कोई बिजनेसमैन, राजनीति से दूर हैं यूपी की इन चर्चित नेताओं के पति, जानिए क्या करते हैं)
-
7 करोड़ की संपत्ति वाले बीजेपी विधायक और योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सिर्फ हाईस्कूल तक की पढ़ाई की है। वह दसवीं पास है।
-
गोंडा के कर्नलगंज से बीजेपी विधायक अजय प्रताप सिंह ने अपनी संपत्ति करीब पचास करोड़ घोषित की थी। वह इंटर पास हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
बीजेपी विधायक शुचिस्मिता मौर्या 46 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। शुचिस्मिता ने लखनऊ से एमबीए किया है। ( यह भी पढ़ें – अखिलेश यादव और डिंपल ही नहीं, ये 6 पति-पत्नी भी यूपी की राजनीति में हैं चर्चित)
-
रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के पास चालीस करोड़ की संपत्ति है। उमाशंकर सिंह ने सिर्फ इंटर तक की पढ़ाई की है। (यह भी पढ़ें – मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)