-
आशिकी 2 फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर अपनी लव स्टोरी का जलाव बॉलीवुड फिल्ममेकर शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ओके जानू' के जरिए बिखेरने वाले हैं। यहां आपको हम फिल्म की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिसमें श्रद्धा सबसे जुदा अंदाज में नजर आ रही हैं। (Source: Photo by APH Images)
-
श्रद्धा कपूर की ये तस्वीरें अहमदाबाद की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर शूटिंग के दौरान ली गई हैं।(Source: Photo by APH Images)
-
ओके जानू फिल्म बॉलीवुड और तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म Ok Kanmani की रीमेक है। जिसे करण जौहर द्वारा डायरेक्ट किया है। फिल्म 'ओके जानू' की कहानी एक युवा जोड़े के ईद-गिर्द घूमती है।(Source: Photo by APH Images)
-
जामा मस्जिद पर शूट की गई इन फोटोज में श्रद्धा ग्लैमरस नहीं बल्कि ट्रेडिशन लुक में नजर आ रही हैं। इससे पहसे ऐसे लुक में श्रद्धा टाईगर श्रॉफ के साथ बाघी में नजर आई थीं। (Source: Photo by APH Images)
-
शूटिंग के दौरान डायलॉग की रिहर्सल करतीं श्रद्धा कपूर।(Source: Photo by APH Images)
-
फिल्म की शूटिंग 29 मई को खत्म हो गई। इस बात की जानकारी फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा ने सोशल साइट पर फोटो कर बयां की। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी। (Source: Photo by APH Images)