-
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शाही शादी संपन्न हो चुकी है। 9 मार्च के दिन आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध गए हैं। आकाश से तीन माह पहले ही अनंत पीरामिल के साथ ईशा अंबानी भी शादी के बंधंन में बंध चुकी हैं। वहीं अंबानी के छोटे बेटे अनंत फिलहाल अपनी दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ अक्सर नजर आते हैं। आकाश की सगाई और शादी में भी राधिका मर्चेंट अनंत के साथ खूब डांस करतीं नजर आईं। इस दौरान भले ही लोगों की नजरें बॉलीवुड सेलेब्स पर गई हों लेकिन अनंत अंबानी की खास दोस्त राधिका मर्चेंट भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही थीं। राधिका अंबानी परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं। यहां हम आपको राधिका मर्चेंट की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें शायद आपने नहीं देखा होगा। देखिए तस्वीरें। (All Pics- Neeta Ambani)
-
आकाश और ईशा के बाद अब जल्द ही राधिका और अनंत की शादी की खबरें आ सकती हैं।
-
आकाश की शाही शादी में राधिका हर जगह मौजूद दिखीं।
-
कभी वह डांस करतीं तो कभी दोस्तों के साथ खिलाखिलाती दिखीं।
-
बात अगर खूबसूरती की करें तो राधिका काफी गुड लुकिंग हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी गजब का है।
-
शादी के दौरान मोबाइल फोन चलातीं राधिका।