-
संघ लोक सेवा आयोग सिविस सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद अब मेंस परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। इस परीक्षा में वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की हो। मेंस परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी की ओर से एक फॉर्म जारी किया जाता है और उसे भरने के बाद ही उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होते हैं।
-
वहीं यूपीएससी ने मेंस परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेजों में से एक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है जिसे मेंस परीक्षार्थियों को भरना जरुरी है। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2016 से पहले यह फॉर्म भर सकते हैं। यह फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा और इसके साथ प्रमाण पत्रों की स्केंड कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
-
इस फॉर्म को भरते वक्त उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा और यह भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। बता दें कि एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवार और महिलाओं उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
-
7 अगस्त 2016 को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 11.37 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के जरिए देश में 1079 प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा देगी होगी।
-
मेंस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2016 को होना है। प्रारंभिक और मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नियुक्त किया जाएगा।
-
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारियों का चयन करता है। इसके अलावा आयोग सेना के लिए भी एनडीए, सीडीएस और एसएससी एग्जाम करवाता है। केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय सेवाओं के अन्तर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और आईआरटीएस जैसे पद शामिल हैं।