आधार कार्ड आज सभी लोगों के लिए एक अहम दस्तावेज बन चुका है। सरकार द्वारा इसे योजनाओं का लाभ लेने से लेकर आईटीआर भरने तक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज करार दे दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार ने इसे आपके PAN कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते से जोड़ना भी अनिवार्य कर दिया है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से अपडेट कर सकते हैं। आप बिना बैंक गए, घर बैठे अपने आधार नंबर को अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। ध्यान रहे आपको फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा कराने होंगे। फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ, कोई आईडी प्रूफ जैसे PAN कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी जमा करानी होगी। डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के अलावा आपका बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी होगा। यह सभी औपचारिक्ताएं पूरी करने के बाद अपके आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। कार्ड में नया अपडेट होने में अमूमन 10 वर्किंग डेस का समय लग सकता है। अपडेट को लेकर जानकारी आप UIDAI की हेल्पलाइन से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब जानते हैं आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कराने का ऑनलाइन तरीका। इसके लिए महत्वपूर्ण है कि आपके आधार कार्ड में आपका पुराना मोबाइल नंबर मौजूद हो। ऑनलाइन अपडेट करने के लिए OTP जेनरेट करने की जरूरत होती है। नंबर नहीं होने पर OTP जेनरेट नहीं किया जा सकेगा। यानी आपके पास एक पुराना नंबर पहले से ही आधार कार्ड पर रजिस्टर होना चाहिए। अब नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की बेवसाइट पर जाना होगा। बेवसाइट पर 'Aadhaar Update' कॉलम में आपको 'Update Aadhaar Details (Online)' का लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर डालकर कैप्शा कोड डालना होगा। ये डीटेल्स सब्मिट करने पर आपके पास एक OTP आएगा जिसे अगले पेज पर सब्मिट करने के बाद आपके सामनेडीटेल्स अपडेट करने के ऑप्शन खुल जाएंगे। ऑप्शन्स में से 'मोबाइल नंबर' की फील्ड सिलेक्ट कर उसे नए मोबाइल नंबर से अपडेट कर लें और आखिर में डीटेल्स सब्मिट कर प्रक्रिया पूरी करें।