-
CBSE UGC NET Result 2017: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसी साल जनवरी में यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही इन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और इसके बाद उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे।
-
CBSE UGC NET Result 2017: परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है। यूजीसी के दिशा निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है।
-
CBSE UGC NET Result 2017: हालांकि 11 जुलाई, 2009 से पहले एम. फिल या पीएचडी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अगर सहायक प्रोफेसर पद की पात्रता के लिए निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके लिए इस पद के लिए अनिवार्य नेट की परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है।
-
CBSE UGC NET Result 2017: इस बार सीबीएसई ने 84 विषयों में 90 शहरों में नेट परीक्षा का आयोजन किया था। इसका पहला सेशन 100 नंबर का था, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने थे। दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने थे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे गए थे।
-
CBSE UGC NET Result 2017: इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करवाया जाता है। बता दें कि 23 नवंबर तक लोगों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए थे और 3 दिसंबर तक इस आवेदन में करेक्शन किया जा सकता था।
-
CBSE UGC NET Result 2017: परीक्षा के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।