-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया है और परीक्षा के बाद उम्मीदवार परीक्षा की आंसर की और पेपर एनालिसिस का इंतजार कर रहे हैं। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि परीक्षा की आंसर की कब तक जारी की जा सकती है और परीक्षा का पूरा एनालिसिस।
-
सीबीएसई ने इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 को करवाया गया था और यह परीक्षा 90 परीक्षा केंद्रों में करवाई गई थी। यह परीक्षा पेपर-1, पेपर-2 और पेपर-3 तीन चरणों में करवाई गई थी।
-
अगर परीक्षा की बात करें तो पहला पेपर-1 अन्य पेपर के मुकाबले आसान था और पेपर-1 में पूछे गए सवाल ज्यादा मुश्किल नहीं थे। वहीं पेपर-2 में 50 सवाल पूछे गए थे , जो कि हर सवाल 2 नंबर का था और पेपर-3 में 75 सवाल पूछे गए थे, जो कि पहले पेपर के मुकाबले मुश्किल थे।
-
हालांकि कई प्रतिभागियों का कहना है कि पहला और दूसरा पेपर ज्यादा मुश्किल था। वहीं अगर पूरे पेपर की बात करें तो पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था और पेपर उम्मीदों के अनुसार ही बताया जा रहा है।
-
प्रतिभागी जल्द ही अपने पेपर के प्रदर्शन का अंदाजा भी लगा सकते हैं, क्योंकि जल्द ही सीबीएसई इस परीक्षा की आंसर की भी जारी कर देगा। हालांकि परीक्षा की तैयारी करवाने वाले संस्थानों ने इसकी आंसर की जारी कर दी है, जो कि आधिकारिक नहीं है।
-
बता दें कि पहला सेशन 100 नंबर का था, जिसमें 60 में से 50 सवाल एक घंटा 15 मिनट में करने थे। दूसरे सेशन में 100 अंकों के 50 सवालों के जवाब देने थे और तीसरे सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल पूछे गए थे, जिनके हर सवाल का जवाब देना था।