-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली अहम परीक्षाओं में से एक यूजीसी नेट की तारीख का ऐलान हो चुकी है। सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा की तारीख और परीक्षा से जुड़ी कई अन्य तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन तारीखों को ध्यान में रखकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
-
सीबीएसई के नोटिफिकेशन के अनुसार हर साल दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा और परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर के बाद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करेगा।
-
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड या एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि बैंक के माध्यम से करना होगा।
-
अगर जरुरी तारीखों की बात करें तो 17 अक्टूबर 2016 से इस परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं और आप 16 नवंबर 2016 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 17 नवंबर 2016 तक फीस का भुगतान करना होगा।
-
अगर आवेदन पत्र में कोई गलती हो जाती है तो 22 नंवबर से 29 नवंबर 2016 के बीच इस उन गलतियों में सुधार किया जा सकता है। वहीं 21 दिसंबर 2016 से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं और 22 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
-
बता दें कि पहला पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें परीक्षार्थी को 1 घंटे और 15 मिनट में 60 में से 50 प्रश्न करने होंगे जबकि दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें 1 घंटे 15 मिनट में सभी 50 सवाल करने होते हैं। वहीं तीसरा पेपर 150 अंकों का होता है जिसमें 75 प्रश्न होते हैं, जिन्हें ढाई घंटे में पूरा करना होता है।