-
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हर 6 महीने में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आपके लिए आज आखिरी मौका है, क्योंकि आज सीबीएसई इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन खत्म करने जा रहा है। आज का मौका निकलने के बाद आपको छ: महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
-
इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के बिहाफ पर सीबीएसई ने 17 अक्टूबर से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे और यह 16 नवंबर तक होने थे। हालांकि बाद में इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया और अब 23 नवंबर तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, इसका मतलब आप आज भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
-
हाल ही में सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की थी कि जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन अगले साल 22 जनवरी, 2017 में किया जाएगा। वैसे अब तक यह परीक्षा दिसंबर के अंतिम रविवार को आयोजित की जाती थी और इस बार इसके आयोजन को लेकर बदलाव किया गया है।
-
पहला पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें परीक्षार्थी को 1 घंटे और 15 मिनट में 60 में से 50 प्रश्न करने होंगे जबकि दूसरा पेपर 100 अंकों का होता है और इसमें 1 घंटे 15 मिनट में सभी 50 सवाल करने होते हैं। वहीं तीसरा पेपर 150 अंकों का होता है जिसमें 75 प्रश्न होते हैं, जिन्हें ढाई घंटे में पूरा करना होता है। सीबीएसई के अनुसार, इस संबंध में अधिसूचना 15 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएगी। यह जानकारी सीबीएसई नेट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
-
जूनियर रिसर्च फैलोशिप में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट-ग्रेजुएशन में रिसर्च करने के साथ साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी एलिजिबल होंगे। इसी साल 10 जुलाई और 28 अगस्त (श्रीनगर) को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस दौरान देश के 88 परीक्षा केंद्रों पर 83 विषयों में आयोजित की गई थी। बता दें कि सीबीएसई यूजीसी नेट 2017 परीक्षा में तीन पेपर होंगे और परीक्षा में सभी ओब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही इसके हर पेपर में अलग पैटर्न होगा।
-
कैसे करें अप्लाई- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और तय प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए मांगी गई जानकारी भरनी होगी और उसके बाद फीस भरकर आवेदन पूरा करना होगा। कुछ समय बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।
