-    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य की स्थापना के दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम राज्योत्सव 2016 का शुभारंभ किया। सफारी घूमते-घूमते पीएम मोदी ने बाघ की फोटो भी खींची। (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    बाघ की तस्वीर लेते पलों को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "नाया रायपुर के नंदन वन जंगल सफारी में।" (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    पीएम मोदी की इन तस्वीरों के देश उनके प्रशंसकों ने मोदी की तुलना बब्बर शेर से कर डाली। लोगों ने लिखा, "शेर की फोटो लेता बब्बर शेर"। (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    @hemakini ने लिखा, "वो शेर भी खुश हुआ होगा, मेरे जैसा जिगर वाला कोई तो आया आज मेरे सामने। लाजवाब फोटो है सर।" (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    @TheApe_Among_us ने लिखा, "यहां तक की बाघ भी मोदी सरकार से खुश नहीं दिख रहा। मोदी जी आपको रिजाइन दे देना चाहिए।" (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    @Apolitical_2014 ने लिखा, "सर पहली बार आपको कैमरे के पीछे देख रहा हूं।" (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    @kishanjha3 ने लिखा, "इस फोटो को देखकर केजरीवाल भी कहेंगे, मोदी जी आप बाघ का शोषण कर रहे हैं।" (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
-    तीन घंटे में ही प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर 7.6 हजार से ज्यादा लाइक्स और इसे 2.8 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। (Photo: Twitter/Narendra Modi) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  