-

5 सितंबर से शुरू हुए गणेश उत्सव में छोटा पर्दे के सभी सेलेब्स त्योहारों के रंग में रंगे हुए हैं। सेल्फी विद बप्पा ले रहे है। इस कड़ी में सबसे पहले नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नक्ष का जो अपनी खास फ्रेंड और बप्पा के साथ सेल्फी लेते दिखे।
-
अर्जुन बिजलानी ने बेटे और बप्पा के साथ सेल्फी ली। यह सीरियल नागिन में मौनी रॉय के साथ नजर आए थे।
-
स्टार प्लस के शो साथिया टीम के जिगर ने कपिल शर्मा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर्स के साथ सेल्फी ली।
-
गुरमीत चौधरी और देबीना का ये अंदाज कुछ फिल्मी रहा।
-
न्यूली वेड कपल संभावना सेठ ने इस तरह किया बप्पा का स्वागत।
-
देवोलीना भट्टाचार्या 'गोपू बहू' भी बप्पा के रंग में रंगी नजर आईं।
-
शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर आए बप्पा से मांगा आशीर्वाद ।
-
काम्या पंजाबी को ध्यान ही नहीं था कब उनकी और बप्पा की ये प्यारी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। काम्या ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर Candid तस्वीर बता कर शेयर की थी।
-
करण वाही ने फैमिली के साथ बप्पा का वेलकम किया।
-
'मिले जब हम तुम' की नुपुर यानि रति पांडेय ने भी ली बप्पा के साथ सेल्फी।
-
ये हैं रागिनी के बप्पा। रागिनी स्टार प्लस के शो ससुराल गेंदा फूल में नजर आ चुकी हैं।
-
अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता की टीम के साथ बप्पा का स्वागत किया।