टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम एक खास सीक्वेंस की शूटिंग के लिए इन दिनों स्विटजरलैंड गई हुई है। शो की लीड हिना खान, शिवांगी जोशी, कांची सिंह, मोहसिन खान सभी वहां पर खूब इंजॉय कर रहे हैं। -
सभी एक्टर्स स्विटजरलैंड से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
-
मोहसिन खान का हीरो वाला लुक।
-
पूरी टीम के साथ हिना खान यानि अक्षरा।
-
ऑनस्क्रीन भाई के साथ फोटो क्लिक करवातीं हिना खान।
-
यह तस्वीरें दिखा रही हैं कि सभी ने शूट से बचे हुए टाइम का बढ़िया इस्तेमाल किया है।
-
प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ मोहसिन और शिवांगी।
