-

छोटे पर्दे के टॉप सीरियल्स की बहुओं ने रियल लाइफ ने इस तरह मनाया बप्पा का त्योहार इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें। साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल करने वाले देवोलीना भट्टाचार्या ने ये तस्वीर लाल बाग के राजा के दर्शन के बाद शेयर की थी।
बप्पा की ये तस्वीर स्टार प्लस के सीरियल दिया और बाती हम की 'संध्या जी' यानि दीपिका सिंह ने शेयर की। -
टीआरपी की रेस में नंबर वन पर रहे जीटीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य की प्रग्या ने ये तस्वीर शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।
-
जीटीवी के शो ब्रह्मराक्षस की लीड क्रिस्टल डिसूजा ने ये तस्वीर शेयर की। इस त्योहार क्रिस्टल इंडो वेस्टर्न लुक में दिखीं।
-
ये हैं मोहब्बतें की इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने खास दोस्तों के घर जाकर बप्पा के दर्शन किए और तस्वीरें शेयर कीं।