-
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को अपने घर में पंखे से लटकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह शक के घेरे में हैं। बॉलीवुड वेबसाइट http://www.Spotboye.com के मुताबिक प्रत्यूषा को राहुल की पहली शादी के बारे में नहीं पता था। उन्हें पिछले साल दिसंबर में ही इस बारे में पता लगा। जिसके बाद वे काफी परेशान थीं। (Photo Source: Instagram)
-
रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कुछ साल पहले सुगाता मुखर्जी से शादी की थी। उसके बाद दोनों में तलाक हो गया था। जब प्रत्यूषा ने राहुल से उनकी शादी के बारे में पूछा तो दोनों में काफी बहस हुई। जिसका असर उनकी रिलेशनशिप पर भी पड़ा।(Photo Source: Instagram)
-
दोनों के बीच संबंध और भी ज्यादा तब बिगड़ गए जब प्रत्यूषा को पता चला कि राहुल अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा के संपर्क में हैं। स्पॉटबाय.कॉम की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि मार्च के शुरुआती सप्ताह में जब सलोनी प्रत्यूषा के गोरेगांव वाले फ्लैट की बिल्डिंग में दिखीं थी तो काफी विवाद हुआ था। (Photo Source: Instagram)
-
सूत्रों ने साथ ही बताया कि उस वक्त प्रत्यूषा और सलोनी में काफी बहस हुई और दोनों मारपीट पर उतर आईं थीं। उसके बाद राहुल ने किसी तरह दोनों को शांत कराया। उस रात प्रत्यूषा ने सलोनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। प्रत्यूषा के पड़ोसियों के मुताबिक प्रत्यूषा और राहुल में 31 मार्च की रात भी काफी तीखी बहस हुई थी। (Photo Source: Instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स में उनके दोस्तों के हवाले से लिखा गया है कि वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। उनकी एक दोस्त ने बताया कि आखिरी बार जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही जयपुर में शादी करने वाले हैं।(Photo Source: Instagram)
-
वेबसाइट http://www.spotboye.com ने फैशल डिजाइनर रोहित वर्मा के हवाले से लिखा है, 'प्रत्यूषा ने मुझसे 22 मार्च को संपर्क किया और कहा था कि उसकी शादी के लिए एक लहंगा डिजाइन करना है। उसने बताया था कि अभी शादी की तारीख तय नहीं है, लेकिन वह जल्द ही शादी कर लेंगी। उसने गोल्डन रंग का लहंगा डिजाइन करने के लिए कहा था।' (Photo Source: Instagram)
-
वहीं स्पॉटबॉय.कॉम की दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी को राहुल राज सिंह ने एक शॉपिंग मॉल में प्रत्यूषा को थप्पड़ मारा था। रिपोर्ट में लिखा गया है कि चर्चा है कि पहले दोनों में काफी बहस हुई और उसके बाद राहुल ने उसे थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ इतना तेज था कि प्रत्यूषा नीचे गिर गई। उसके बाद राहुल ने उसकी उठने में मदद भी नहीं की। उसके कुछ घंटों बाद ही प्रत्यूषा ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया।(Photo Source: Instagram)
-
रिपोर्ट में लिखा गया है कि प्रत्यूषा के घर के पास में रहने वाली एक टीवी एक्ट्रेस ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि उसकी जिंदगी बहुत ही खराब थी। राहुल उससे अक्सर मारपीट करता था। एक दिन वे मेरे घर बहुत ही बुरी हालत में आई थी और सुबह तक वह शांत नहीं हो गई वह मेरे घर पर ही पूरी रात रुकी। (Photo Source: Instagram)
-
राहुल राज से पुलिस ने शनिवार को पूछताछ की। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट मुताबिक पूछताछ में राहुल ने बताया कि हम लोग दो बैडरूम के फ्लैट में रहते थे। हमारे पास दो चाबियां थी, एक प्रत्यूषा के पास रहती थी और दूसरी मेरे पास। जब मैं बैडरूम में घुसा तो देखा कि प्रत्यूषा पंखे से लटकी हुई थी। मैं बहुत डर गया था, मैंने तुरंत मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया और उसे कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गया। मैंने सोचा कि वह जिंदा है, लेकिन वह मर चुकी थी। मैं बहुत डरा हुआ था इसलिए पुलिस को कॉल नहीं किया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। डॉक्टरों ने जब उसे मृत घोषित कर दिया तो मैंने प्रत्यूषा के परिवार के सदस्यों और कुछ मेरे नजदीकी दोस्तों को कॉल किया। (Photo Source: Instagram)
-
प्रत्यूषा की राहुल से मुलाकात जमशेदपुर में ही एक पार्टी के दौरान हुई थी। (Photo Source: Instagram)